नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक एंथम बनवाया है. और यह एंथम रैप म्यूजिक के रूप में है. जिसमें नरेंद्र मोदी को नैमो कह कर संबोधित किया जा रहा है. इस पूरे म्यूजिक में नरेंद्र मोदी की गाथा गायी जा रही है और खासतौर से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जो नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं और जो नहीं हैं. दोनों ही इसे शेयर कर रहे हैं. स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी जैसे राजनेताओं को भी इस बात की समझ है कि वर्तमान में युवाओं को लुभाने का सर्वश्रेष्ठ जरिया है. जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने अपने कैंपेन में मनोरंजन की दुनिया का सहारा लिया है. इससे उनकी सोच स्पष्ट नजर आती है कि वे मानते हैं कि मनोरंजन एक अहम हिस्सा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने का. पिछले कई दिनों से यह भी चर्चा है कि जल्द ही नरेंद्र मोदी पर फिल्म भी बनेगी. और फिल्म में परेश रावल मुख्य किरदार निभायेंगे. हाल ही में परेश ने मोदी से मुलाकात भी की. आमतौर पर भी मोदी गुजरात में फिल्मों को बढ़ावा देते हैं. न सिर्फ कलेक् शन के रूप में गुजरात प्रमुख केंद्र है. बल्कि फिल्मों की शूटिंग में भी गुजरात के स्थलों का इस्तेमाल जम कर किया जाता है. चूंकि वे इसे प्रोमोट करते हैं. टेलीविजन में गुजराती समुदाय और गुजराती समुदाय पर आधारित धारावाहिकों की बरसात है. इससे स्पष्ट है कि मोदी मनोरंजन को अहम हिस्सा मानते हैं और वे इसे भी व्यवसाय के रूप में देखते हैं. वे औरों की तरह इसे केवल मनोरंजन का माध्यम समझ कर दर किनार नहीं करते. यही वजह है कि अपनी चुनावी हलचल के लिए उन्होंने इस माध्यम का इस्तेमाल किया है और आगे भी करते रहेंगे. दरअसल, वे इस माध्यम की लोकप्रियता को समझ रहे हैं. साथ ही इसके प्रभाव से भी वे वाकिफ हैं और इसका सीधा असर उन्हें नजर भी आ रहा है.
My Blog List
20131024
नैमो नम:
नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक एंथम बनवाया है. और यह एंथम रैप म्यूजिक के रूप में है. जिसमें नरेंद्र मोदी को नैमो कह कर संबोधित किया जा रहा है. इस पूरे म्यूजिक में नरेंद्र मोदी की गाथा गायी जा रही है और खासतौर से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जो नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं और जो नहीं हैं. दोनों ही इसे शेयर कर रहे हैं. स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी जैसे राजनेताओं को भी इस बात की समझ है कि वर्तमान में युवाओं को लुभाने का सर्वश्रेष्ठ जरिया है. जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने अपने कैंपेन में मनोरंजन की दुनिया का सहारा लिया है. इससे उनकी सोच स्पष्ट नजर आती है कि वे मानते हैं कि मनोरंजन एक अहम हिस्सा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने का. पिछले कई दिनों से यह भी चर्चा है कि जल्द ही नरेंद्र मोदी पर फिल्म भी बनेगी. और फिल्म में परेश रावल मुख्य किरदार निभायेंगे. हाल ही में परेश ने मोदी से मुलाकात भी की. आमतौर पर भी मोदी गुजरात में फिल्मों को बढ़ावा देते हैं. न सिर्फ कलेक् शन के रूप में गुजरात प्रमुख केंद्र है. बल्कि फिल्मों की शूटिंग में भी गुजरात के स्थलों का इस्तेमाल जम कर किया जाता है. चूंकि वे इसे प्रोमोट करते हैं. टेलीविजन में गुजराती समुदाय और गुजराती समुदाय पर आधारित धारावाहिकों की बरसात है. इससे स्पष्ट है कि मोदी मनोरंजन को अहम हिस्सा मानते हैं और वे इसे भी व्यवसाय के रूप में देखते हैं. वे औरों की तरह इसे केवल मनोरंजन का माध्यम समझ कर दर किनार नहीं करते. यही वजह है कि अपनी चुनावी हलचल के लिए उन्होंने इस माध्यम का इस्तेमाल किया है और आगे भी करते रहेंगे. दरअसल, वे इस माध्यम की लोकप्रियता को समझ रहे हैं. साथ ही इसके प्रभाव से भी वे वाकिफ हैं और इसका सीधा असर उन्हें नजर भी आ रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment