20131024

हास्य कलाकार पिता और बच्चे


किसी जमाने के मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ कॉमेडी सर्कस में मंच सांझा किया. इसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया. जॉनी लीवर ने एक दौर में हास्य जगत में राज किया है. उन्होंने हास्य की दुनिया में अपने दम पर खास पहचान बनायी थी. यह वह दौर था. जब स्टैड अप कॉमेडी का खास दौर नहीं था. लगभग हर फिल्म जॉनी लीवर होते थे. निश्चित तौर पर जिस तरह एक अभिनेता के पुत्र पुत्री फिल्मों में अभिनय करने के लिए प्रभावित होते हैं. जॉनी लीवर की पुत्री भी इसी क्रम में अगला नाम हंै. हिंदी फिल्मों में मुख्यधारा के अभिनय जगत में यूं तो कई सितारा पुत्रों ने एंट्री ली. लेकिन इस जगत में हास्य कलाकारों का भी अच्छा नाम है और ऐसे कई कलाकार जो अपनी पिता की हास्य विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इनकी फेहरिस्त भी लंबी है. दरअसल, हकीकत यह है कि आपका परिवेश, आपका माहौल आपके आगे के करियर को ढालने में काफी मददगार साबित होता है. हम जिस परिवेश में बचपन से ढल जाते हैं. हमें वह जिंदगी प्यारी लगने लगती है. केस्टो मुखर्जी की बेटी सुष्मिता मुखर्जी ने शुरुआती दौर में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की. बाद में उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाना शुरू कर दिया. जगदीप के बेटे जावेद जाफरी ने भी अपने पिता की तरह ही कॉमेडी का रास्ता इख्तियार किया. जॉनी लीवर की बेटी भी इसी क्रम में अगला नाम है. दरअसल, कई बार ये बच्चे अपने पिता के ही सपने को  पूरा करते नजर आ रहे होते हैं. जो जिंदगी वे जी चुके हैं. कई बार वे चाहते हैं कि उनके बच्चे भी उसी जिंदगी को जियें, और कई बार बच्चे अपने शौक से उस जिंदगी को इख्तियार करने की कोशिश करते हैं.हास्य की दुनिया में ये नये नाम अपनी कितनी जगह बना पाते हैं. यह आनेवाला दौर ही बतायेगा. 

No comments:

Post a Comment