20131024

हंसने हंसाने की कला



किकू शर्मा की सब टीवी के शो एफआइआर में वापसी हो रही है. यह वापसी उन्हें एफआइआर की लोकप्रियता की वजह से नहीं, बल्कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो में पलक के रूप में मिली लोकप्रियता की वजह से मिली है. पलक उर्फ किकू कॉमेडी नाइट्स विद कपल में गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर के साथ जिस तरह से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वे हर घर में लोकप्रिय हो चुके हैं. इस लिहाज से कपिल और उनकी पूरी टीम को बधाई कि उन्होंने एक बेहतरीन तैयारी की. आम किरदार होकर भी, आम हरकतें करके भी अगर आप दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं तो आप सही मायने में कलाकार हैं. किसी जमाने में किशोर कुमार अपने चेहरे के तरह-तरह के भाव, अलग-अलग तरह की आवाजें और फिजूल की हरकतों द्वारा अपने अभिनय में वह रंग भरते थे कि उनकी शरारतें भी दर्शकों को बांधे रख पाने में कामयाब होती थीं और यही वजह है कि आज भी हास्य का महागुरु लोग उन्हें ही मानते हैं. सब टीवी के शो एफआइआर में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभा रही कविता कौशिक की जगह चित्रासी रावत को शामिल किया गया. लेकिन दर्शकों ने उन्हें सिरे से नकार दिया. चूंकि हंसाना हर किसी के वश की बात नहीं. गौर करें तो टेलीविजन में एक कलाकार की जगह दूसरे कलाकार को लिये जाने का यह सिलसिला लगातार बरकरार है. गौर करें तो नये चेहरे स्थापित हो भी जाते हैं और दर्शक उन्हें पसंद भी करने लगते हैं. जिस तरह गोपी बहू और बालिका वधू में नये चेहरे अब स्थापित हो चुके हैं. लेकिन हास्य की विधा की तुलना किसी और विधा से करना सही नहीं होगा. चूंकि वाकई यह अलग विधा है. इसे लोग जितनी गंभीरता से नहीं लेते, यह उतना ही गंभीर व्यवसाय है. कपिल का शो कामयाब है. चूंकि उनके पास अच्छी टीम है, अगर यह टीम बिखरती है तो शो की लोकप्रियता पर भी असर पड.ना तय है

No comments:

Post a Comment