हाल ही में मुंबई में आयोजित एक फिल्मोत्सव में लुमिनियर ब्रदर्स के परिवार के सदस्य लुमिनियर ब्रदर्स की फिल्में लेकर आये थे. ये वही फिल्में थीं, जिन्हें सबसे पहले लुमिनियर ब्रदर ने बनाया था. मूविंग कैमरे को लेकर उन्होंने जो फिल्में बनायी थी. विश्व में सिनेमा की दुनिया में प्रवेश उसी वक्त हुआ था. इसी से सिनेमा का शंकनाद हुआ और आज भारतीय सिनेमा भी अपने 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं. लुमिनियर ब्रदर्स ने जो प्रयोग किया था. शायद उन्होंने भी यह नहीं सोचा होगा कि उनका यह प्रयोग इस कदर पहले क्रियेटिविटी और फिर एक व्यवसाय का रूप ले लेगा. हालांकि लुमिनियर ब्रदर्स के परिवार के सदस्य मैक्स लुमिनियर ने बताया कि अब उनका परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी रूप में फिल्म के व्यवसाय से नहीं जुड़ा है. यह रोचक जानकारी ही है कि सिनेमा के सपने को साकार करनेवाले राजकुमार का परिवार ही अपने इस सपने से सरोकार नहीं रखता. लुमिनियर ब्रदर्स की उन फिल्मों में परिवार के ही सदस्यों के वीडियो लिये गये हैं. मैक्स वीडियो देखते हुए जानकारी देते हैं कि किस तरह कैमरा आॅन होते ही उनके परिवार के सदस्य वाकई थोड़ा अभिनय करने की कोशिश करने लगते थे. दरअसल, यह स्वभाविक क्रिया भी है, आपके सामने जब कैमरा आॅन होता है तो आप भी आमतौर पर अभिनय ही करते हैं. हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों के बारे में यह खबर सुनी जाती रही है कि वे कैमरा आॅन होते ही अपने किरदार में ढल जाता है. श्रीदेवी, गोविंदा उनमें से एक हैं. दरअसल, यही हकीकत भी है कि वह अभिनेता हैं और कैमरा आॅन होते ही उन्हें अभिनय करना है. यह सीख शायद लुमिनियर ब्रदर्स ने शुरुआती दौर में ही दे दी थी. अभिनय का श्रीगणेश भी तो उन्होंने ही किया था. अरसे बाद उनके संस्मरण सुनना अनोखा अनुभव रहा.
My Blog List
20131004
लुमिनियर ब्रदर्स का प्रयोग
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक फिल्मोत्सव में लुमिनियर ब्रदर्स के परिवार के सदस्य लुमिनियर ब्रदर्स की फिल्में लेकर आये थे. ये वही फिल्में थीं, जिन्हें सबसे पहले लुमिनियर ब्रदर ने बनाया था. मूविंग कैमरे को लेकर उन्होंने जो फिल्में बनायी थी. विश्व में सिनेमा की दुनिया में प्रवेश उसी वक्त हुआ था. इसी से सिनेमा का शंकनाद हुआ और आज भारतीय सिनेमा भी अपने 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं. लुमिनियर ब्रदर्स ने जो प्रयोग किया था. शायद उन्होंने भी यह नहीं सोचा होगा कि उनका यह प्रयोग इस कदर पहले क्रियेटिविटी और फिर एक व्यवसाय का रूप ले लेगा. हालांकि लुमिनियर ब्रदर्स के परिवार के सदस्य मैक्स लुमिनियर ने बताया कि अब उनका परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी रूप में फिल्म के व्यवसाय से नहीं जुड़ा है. यह रोचक जानकारी ही है कि सिनेमा के सपने को साकार करनेवाले राजकुमार का परिवार ही अपने इस सपने से सरोकार नहीं रखता. लुमिनियर ब्रदर्स की उन फिल्मों में परिवार के ही सदस्यों के वीडियो लिये गये हैं. मैक्स वीडियो देखते हुए जानकारी देते हैं कि किस तरह कैमरा आॅन होते ही उनके परिवार के सदस्य वाकई थोड़ा अभिनय करने की कोशिश करने लगते थे. दरअसल, यह स्वभाविक क्रिया भी है, आपके सामने जब कैमरा आॅन होता है तो आप भी आमतौर पर अभिनय ही करते हैं. हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों के बारे में यह खबर सुनी जाती रही है कि वे कैमरा आॅन होते ही अपने किरदार में ढल जाता है. श्रीदेवी, गोविंदा उनमें से एक हैं. दरअसल, यही हकीकत भी है कि वह अभिनेता हैं और कैमरा आॅन होते ही उन्हें अभिनय करना है. यह सीख शायद लुमिनियर ब्रदर्स ने शुरुआती दौर में ही दे दी थी. अभिनय का श्रीगणेश भी तो उन्होंने ही किया था. अरसे बाद उनके संस्मरण सुनना अनोखा अनुभव रहा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment