20111014

गांव की मिट्टी में वापस लौटे हम ः संजय त्रिपाठी



लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से दूरदर्शन के किसी धारावाहिक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

एक बार फिर से दूरदर्शन पर दर्शकों की निगाहें टिकी हैं. या यूं कहें दूरदर्शन की तरफ फिर से एक बार दर्शक लौटे हैं. वजह है गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित धारावाहिक हम. बिहार के सीतामढ़ी प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित धारावाहिक हम एक बेहतरीन धारावाहिक है. लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से दर्शकों को हमलोग धारावाहिक की याद दिलाता यह धारावाहिक इन दिनों दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है. इसकी खास वजह यह भी है कि न सिर्फ पृष्ठभूमि, बल्कि पूरी कहानी वास्तविक लोकेशन पर शूट की जा रही है. साथ ही इसमें सभी दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया. विनित कुमार, हिमानी शिवपुरी, सुहासनी मुले, मोना बसु, प्रणय नारायण जैसे सभी कलाकार इस धारावाहिक की खासियत हैं. इस धारावाहिक के निदर्ेशक संजय त्रिपाठी बताते हैं कि उनके पास जब कुछ ऐसे शो के निर्माण का प्रस्ताव आया तो उन्होंने तय किया कि वे पूरी तरह से शो की शूटिंग बिहार में ही करेंगे. जब इस शो की परिकल्पना की गयी तो, समस्या यह थी कि क्या आज के दौर में जहां प्राइवेट चैनलों की इतनी होड़ है. ऐसे धारावाहिक को दर्शक मिल पायेंगे. लेकिन निदर्ेशक संजय त्रिपाठी इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि हम को दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है. बकौल संजय हम की लोकप्रियता को देखते हुए एक बात तो स्पष्ट हो गयी है कि अगर कहानी ईमानदारी से लिखी जाये और वास्तविकता के बहुत पास हो तो दर्शक खुद को निश्चित तौर पर उससे भावनात्मक रूप से जोड़ पाते हैं. हम के माध्यम से मनोरंजन और संदेश दोनों दिखाने की कोशिश की जा रही है. हम एक परिवार की नहीं बल्कि एक पूरे गांव की कहानी है. और गांव का हर पात्र कहानी का अहम किरदार है. यह बात भी धारावाहिक की विशेषता है. इसके माध्यम से कई सामाजिक मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की गयी है. संजय बताते हैं कि चूंकि धारावाहिक में कई किरदार बिहार से संबध्द रखते हैं, जिनमें विनीत कुमार, सुहासनी मुले और प्रणय नारायण हैं, सो उन्हें इस धारावाहिक के निर्माण में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. अभिनेता विनीत कुमार कहते हैं कि धारावाहिक की कहानी का जमीन से जुड़ा होना ही इसकी मौलिकता का प्रमाण है और यही धारावाहिक की यूएसपी भी है. विनीत कुमार कहते हैं टेलीविजन पर काफी दिनों बाद ऐसी कहानी कही जा रही है. धारावाहिक में डॉक्टर बाबू की भूमिका निभा रहे प्रणय नारायण कहते हैं कि इस धारावाहिक के माध्यम से एक बार फिर से हम सभी मिट्टी की तरफ लौट रहे हैं. एक प्यारे से गांव की खास कहानी है हम. उनका मानना है कि इस तरह के धारावाहिकों को लोकप्रियता जरूर मिलती है. साथ ही ऐसे धारावाहिकों का निर्माण अधिक से अधिक होना चाहिए, ऐसे धारावाहिकों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए, ताकि हम जमीन से जुड़ी चीजों से अलग न हो.

अनु

No comments:

Post a Comment