20220701

Manushi Chhillar ! यशराज की हीरोइनों की तरह पहननी है ‘आइकॉनिक साड़ी’ और करना है शाह रुख खान के साथ रोमांटिक किरदार

 



 बात जब यशराज फिल्म्स की होती है, तो हर अभिनेत्री की यही चाहत होती है कि उन्हें भी यशराज फिल्म्स की आइकॉनिक हीरोइन के रूप में सिफोन साड़ी में पहाड़ों में गाने का मौका मिला, तो मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर भी इस शौक से भला कैसे पीछे रह सकती थीं। आख़िरकार वह भी ‘यशराज फिल्म्स‘ की लेटेस्ट रिलीज ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ की लीड अभिनेत्री हैं। ऐसे में मानुषी ने अपनी ख़ास बातचीत में इस बात की इच्छा जाहिर की है और साथ ही शाह रुख खान के बारे में भी उन्होंने एक राज खोला है। उन्होंने कुछ और भी खास बातें कही है, जिसके अंश मैं यहाँ शेयर कर ही हूँ। 

शाह रुख खान की हीरोइन कौन नहीं बनना चाहेगा 

शाह रुख खान के साथ हर अभिनेत्री का सपना होता है कि वह ऑनस्क्रीन रोमांस करें , मानुषी ने इस बारे में अपनी बात रखी है। 

वह कहती हैं 

मैं शाह रुख खान की फिल्में ही देख कर बड़ी हुई हूँ,  उनकी फिल्मों के माध्यम से मैं रोमांस की परिभाषा समझ पाई हूँ, ऐसे में मेरी भी चाहत है कि मैं ऑन स्क्रीन उनके साथ जरूर रोमांस करूँ।  साथ ही मैंने यशराज से भी कहा है कि मैं इस बैनर की हीरोइन बनी हूँ, लेकिन इस फिल्म में तो मुझे पहाड़ों में जाकर शूट करने का मौका नहीं मिला है, जैसलमेर में मैंने शूटिंग की है, लेकिन अगली फिल्मों में वह मौका मिले, तो मुझे बड़ी ख़ुशी होगी। 

  पूरा परिवार डॉक्टरों से भरा हुआ है 

मानुषी छिल्लर ने इस बारे में भी अपनी बात रखी है कि उन्होंने अपने लिए परिवार से अलग फील्ड क्यों चुना है। 

वह बताती हैं 

हाँ, यह सच है कि मेरा पूरा परिवार डॉक्टरों से भरा हुआ है, तो मेरे लिए भी इस फील्ड को चुनना आसान था।  यह भी सच है कि शायद अगर मुझे इस फील्ड में आने के लिए ऑफर नहीं मिलता, तब मैं नहीं आती। लेकिन जब मुझे यह मौका मिला, तो मेरे परिवार ने कहा कि मौका मिला है तो एक्सप्लोर करो।  मैं हमेशा से पढ़ने में अच्छी रही हूँ, ऐसे में मैंने अब जब इस फील्ड को चुन लिया है तो मैं काफी मेहनत करना चाहती हूँ और खुद का मैं बेस्ट ही दूंगी। 

मिस वर्ल्ड के ख़िताब से ऐसे मिल रही है एक्टिंग में मदद 

Source : Instagram I @manushi_chhillar

मानुषी बताती हैं कई मिस वर्ल्ड की जो उनकी जर्नी रही है, उसने उन्हें आत्मविश्वास से पूरी तरह से भर दिया है, ऐसे में वह इस बारे में विस्तार से कहती हैं। 

वह बताती हैं 

मुझे एक खास और अलग पहचान मिली, जिसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री मुझे नोटिस कर रही है।  लेकिन मैं लोगों को यह भी बताना चाहूंगी कि जब यह खिताब मिलता है, तो इसके साथ कई सारी चीजें साथ आती हैं।  एक टीम होती है, जो आपका खास ख्याल रखती है, आप करियर में जो भी कदम उठा रही हैं, वह सही है या नहीं, तो एक तरह से थोड़ी तसल्ली भी होती है,  मिस वर्ल्ड होने की वजह से हर वक़्त आप पर नजर होती है लोगों की।  आपको कैमरा हर वक़्त फॉलो करता रहता है, तो मेरे लिए एक्टिंग करते हुए भी कैमरे से दोस्ती करना और उसे सहजता से करना आसान हो गया, एक और बात, जो मिस वर्ल्ड के दौरान आप जरूर सीखती हैं, वह है आपका प्रजेंस ऑफ माइंड, जो एक्टिंग करते हुए काफी मदद करता है। 

वाकई, मुझे तो मानुषी को देख कर और उनकी बातों को सुन कर ऐसा ही महसूस हो रहा है कि वह न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि ब्रेन विद ब्यूटी हैं और वह आने वाले समय में बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पूरे आत्म-विश्वास के साथ करेंगी। फिलहाल उनकी पहली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हो चुकी है और उनके काम की सराहना की जा रही है। 



हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई विश्व सुंदरी रही हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा है और छा गई हैं। मानुषी छिल्लर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित नाम हैं। वह यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘पृथ्वीराज ‘से अक्षय कुमार के  साथ फिल्मों में कदम रख रही हैं, ऐसे में जाहिर है कि पहली फिल्म को लेकर हर कोई उत्साहित होता ही है, मानुषी ने भी अपनी बातचीत में अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प पहलू शेयर किये हैं। मैं यहाँ उनसे हुई बातचीत से जुड़े कुछ अंश शेयर कर रही हूँ। 

पहला शॉट ही काफी टफ था 

मानुषी ने बताया कि उन्होंने यह सोचा नहीं था कि उन्हें पहले दिन ही टफ सीन दिया जाएगा। 

वह विस्तार से अपने पहले शॉट के बारे में बताती हैं। 

Source : Instagram I @manushi_chhillar

वह कहती हैं 

मेरा पहला सीन, जैसा मैंने सोचा था, वैसा नहीं था, मुझे काफी हेवी सीन दिया गया था, तो मैंने डॉ साहब को बोला भी कहीं आपने जान बूझ के तो पहले ही दिन कठिन सीन नहीं दे दिया है। लेकिन मैंने पहले ही दिन यह महसूस कर लिया कि किसी सीन की प्रैक्टिस करना और उसे कैमरे के सामने निभाने, दोनों में ही काफी फर्क होता है। लाइटिंग, फोकस सबकुछ होता है, कैमरा सब कुछ लेता है, मैंने आशुतोष राणा और साक्षी तंवर के साथ शूट किया था पहले दिन, दोनों ने मुझे कम्फर्टेबल किया। मैंने यह भी महसूस किया कि सेट पर जाने से पहले आपको अपनी एनर्जी को कंजर्व करके रखना पड़ता है, वहां फिजिकली काफी थक जाते हैं। 

हिंदी पर पकड़ है मेरी 

मानुषी चूँकि पीरियड फिल्म कर रही हैं, तो ऐसे में उनकी हिंदी भाषा पर कितनी पकड़ है, इस पर वह खुल कर बोलती हैं कि पकड़ तो है। 

वह बताती हैं 

मैं दिल्ली से हूँ, तो मुंबईकर से तो कई मायनों में मेरी हिंदी अच्छी है।  लेकिन कुछ-कुछ चीजें थी, जो पॉलिश की है, मैंने इस फिल्म के लिए हिंदी डिक्शन कोच रखा था, वह मेरे एक्टिंग कोच भी हैं। हमने फिल्म में जो भाषा रखा है, वह ऐसे रखा गया है कि लोगों को समझ आये। 

क्लासिकल डांस भी सीखा 

मानुषी कहती हैं कि इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी कुछ नयी चीजें सीखीं। 

वह विस्तार से बताती हैं 

मैंने बचपन से क्लासिकल डांस किया है, लेकिन कभी कत्थक नहीं किया था, इस फिल्म के लिए मैंने वह सीखा। मैंने सेमी क्लासिकल भी सीखा, मुझे आदित्य चोपड़ा सर कहते थे, तुम्हारा बूट कैम्प चल रहा है, तो मैं यशराज आती थी और ये सब सीख-सीख कर जाती थी।

संयोगिता की कई बातों से मैं इत्तेफाक नहीं रखती थी 

Source : Instagram I @manushi_chhillar

मानुषी कहती हैं कि संयोगिता से जुड़ीं कई बातें हैं, जिससे वह शुरू में कनेक्ट नहीं हो पाई थीं 

वह कहती हैं 

मैंने जब शुरुआत में संयोगिता के बारे में जाना कि उन्हें पृथ्वीराज की कविताएं पढ़ कर और उन्हें बिना देखे, उनकी पेंटिंग्स देख कर प्यार हो गया था, तो मैं इस बात से बिल्कुल रिलेट ही नहीं कर पायी, क्योंकि रीयल लाइफ में भी मुझसे कोई कहता है कि मैंने बिना देखे हां कह दिया है शादी का या ऑनलाइन डेटिंग या प्यार मोहब्बत, मुझे इन बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं होता है, वहीं दूसरी तरफ मैं रीयल लाइफ में काफी भी अपने पापा के खिलाफ जाने वाली लड़कियों में से नहीं हूँ, तो मेरे लिए इस किरदार के साथ कन्विंस होने में वक़्त लगा, लेकिन फिर मुझे निर्देशक ने समझाया कि रोमांस की समझ धीरे-धीरे आएगी। फिर वाकई मैं उनके प्यार की गहराई को समझ पायी और मेरी कोशिश रही कि मैं किरदार को अपना बेस्ट दे सकूं। 

वाकई, फिल्म के ट्रेलर को देख कर, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि मानुषी, संयोगिता किरदार को बखूबी जियेंगी और दर्शकों के सामने उनका एक अलग अवतार नजर आएगा। फिल्म ‘पृथ्वीराज ‘,3 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment