20220701

Exclusive ! Neetu Kapoor ! यह सच है कि अब भी मेन स्ट्रीम सिनेमा में महिला प्रधान फिल्में बनाने से कतराते हैं, रोज-रोज गंगूबाई नहीं बनती है

 



मुझे नीतू कपूर की सबसे अच्छी बात यही लगती है कि वह जो भी बातें करती हैं, दिल से करती हैं। साथ ही साथ वह किसी बात पर अपनी राय रखने से चूकती नहीं हैं। ऐसे में हाल ही में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो के प्रोमोशन के दौरान  मैंने जब उनसे महिला प्रधान फिल्मों को लेकर बातचीत की, तो उन्होंने अपनी राय रखी। उनके जमाने में बॉडी शेमिंग होती थी या नहीं, इस पर भी उन्होंने खुल कर बातचीत की है। मैंने यहाँ उसके अंश शेयर करने की कोशिश की है। 

हमारे जमाने में नहीं होती थी डायटिंग

नीतू कपूर बताती हैं कि उनके ज़माने में कोई भी मेकर्स डायटिंग करने अभिनेत्रियों को नहीं कहते थे 

वह बताती हैं 

हमारे जमाने में अभिनेत्रियों को थोड़ा हेल्दी दिखाना ही पसंद करते थे मेकर्स, डायटिंग या बॉडी शेमिंग जैसा कुछ नहीं होता था, उल्टा मेकर्स कहते थे थोड़ा खाया पिया करो, तो अब जितना बच्चों को या नहीं अभिनेत्रियों को मेंटेन करना होता है स्क्रीन के लिए, हमें नहीं करना होता था और इसलिए मैं अब इतनी कॉन्सस हुई हूँ, वरना मैं भी कॉन्सस नहीं रही कभी। हाँ, यह सच है कि जब जीनत अमान आयीं, वह बहुत फिटनेस फ्रीक थीं और उनके आने के बाद, धीरे-धीरे स्लिम अंदाज अभिनेत्रियों का आने लगा, वह एक तरह से इस मामले में ट्रेंड सेटर रहीं।

अब लिखे जाने हैं महिलाओं के लिए रोल, मगर 

नीतू कपूर का कहना है, हाँ, महिलाओं को अब अच्छे रोल मिल रहे हैं, मगर फिर भी कमर्शियल लिहाज से अभी और बदलाव की जरूरत है। 

वह कहती हैं 

अब कितने सारे एवेन्यू खुल गए हैं, ओटीटी में तो महिलाओं के लिए खूब सारा काम है और अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं, लेकिन मेन स्ट्रीम की बात की जाए तो अब भी दिक्कतें हैं, यहाँ हर रोज गंगूबाई नहीं बनती है। यहाँ एक गंगूबाई बनी, संजय लीला भंसाली के कारण, लेकिन लोग अब भी रिस्क नहीं ले रहे हैं, वह खर्चा नहीं करेंगे, लेकिन ओटीटी ने सबको मौका दिया है, जैसे मैं ही नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज कर रही हूँ, मेरे लिए अच्छा रोल लिखा गया है, फिल्म जुग जुग जियो में मेरे लिए अच्छा कैरेक्टर लिखा गया है, सो अब स्ट्रांग वीमेन किरदार सामने आ रहे हैं।

हमारे जमाने में नहीं होती थी डायटिंग

नीतू कपूर बताती हैं कि उनके ज़माने में कोई भी मेकर्स डायटिंग करने अभिनेत्रियों को नहीं कहते थे 

वह बताती हैं 

हमारे जमाने में अभिनेत्रियों को थोड़ा हेल्दी दिखाना ही पसंद करते थे मेकर्स, डायटिंग या बॉडी शेमिंग जैसा कुछ नहीं होता था, उल्टा मेकर्स कहते थे थोड़ा खाया पिया करो, तो अब जितना बच्चों को या नहीं अभिनेत्रियों को मेंटेन करना होता है स्क्रीन के लिए, हमें नहीं करना होता था और इसलिए मैं अब इतनी कॉन्सस हुई हूँ, वरना मैं भी कॉन्सस नहीं रही कभी। हाँ, यह सच है कि जब जीनत अमान आयीं, वह बहुत फिटनेस फ्रीक थीं और उनके आने के बाद, धीरे-धीरे स्लिम अंदाज अभिनेत्रियों का आने लगा, वह एक तरह से इस मामले में ट्रेंड सेटर रहीं। 

Source : Instagram I @neetu54

मिस करती हूँ अपनी माँ और ऋषिजी दोनों को 

नीतू कपूर कहती हैं कि वह अपनी माँ और ऋषि कपूर दोनों को बहुत मिस करती हैं। 

वह कहती हैं 

यह सच है कि ऋषिजी मुझे लेकर ओवर पोजेसिव थे, मेरी माँ भी ओवर प्रोटेक्टिव थी। लेकिन वो दोनों ही मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते थे, इसलिए ऐसा था। वे दोनों चाहते थे कि इनको कोई नुकसान न पहुँचाये। वहीं ऋषि जी भी मेरे साथ कितने खुश थे, हमलोग दोनों हमेशा घूमने-फिरने की प्लानिंग बनाते थे, तो ऐसा नहीं है कि अभी मुझे आजादी मिल गई है, तो मैं बहुत खुश हूँ, मैं तो उन्हें अधिक मिस करती हूँ, मेरे कम्पैनियन चले गए, बहुत बड़ी बात होती है। अभी कहीं भी टाइम स्पेंड करने के लिए किसी का साथ चाहिए होता है, तो सभी व्यस्त रहते हैं। अपने लोगों के साथ की अलग बात होती है। मुझे ख़ुशी होगी कि मैं आजादी को अपनों के लिए सैक्रिफाइस कर दूँ तो। 

वाकई, मैं मानती हूँ कि  फैमिली वीमेन हों, तो नीतू कपूर की तरह ही होनी चाहिए, उन्होंने जिस तरह से अपने परिवार के लिए सबकुछ समझौते किये, उन्हें इस बात का अफ़सोस नहीं है, इस बातचीत के बाद, तो उनके लिए मेरी रिस्पेक्ट और बढ़ गई है।  


मैं इन दिनों, अगर किसी को स्क्रीन पर बार-बार देखना पसंद करती हूँ, तो वह हैं नीतू कपूर, एक अलग ही चार्म हैं उनमें, जो उनसे बातचीत करते हुए आकर्षित करता है। ऐसे में हाल ही में जब उनसे फिल्म जुग जुग जियो के प्रोमोशन के दौरान बातचीत हुई, तो उन्होंने न सिर्फ आलिया भट्ट के बारे में बातचीत की, बल्कि रणबीर कपूर के स्टारडम और अपनी नयी पारी के बारे में भी काफी बातचीत की। मैं यहाँ उस बातचीत के अंश शेयर कर रही हूँ। 

रणबीर जैसा कोई नहीं 

नीतू का मानना है कि रणबीर काफी सेंसिबल हैं। 

वह कहती हैं 

रणबीर काफी संजीदा इंसान है, वह हर रिश्ते को प्यार से संभालता है, ऐसा नहीं है कि व्हाइफ़ है तो माँ को छोड़ दिया है या माँ के चक्कर में बीवी का ध्यान नहीं है। वह रिश्तों में बैलेंस करना और सबको साथ में लेकर चलने वाला लड़का है और मुझे पूरा यकीन है कि वह एक अच्छा पति तो है ही, अच्छा पिता भी बनेगा, क्योंकि वह अच्छा बेटा भी है। 

नीतू कहती हैं 

मैं कभी किसी के रिश्ते में इंटरफेयर नहीं करना चाहती हूँ, तो जाहिर है अपने बच्चों की जिंदगी में भी नहीं ही आऊंगी।  मुझे मेरी जो राय लगती है, मैं कह देती हूँ, बाकी किसी को फ़ोर्स नहीं होता है कि वह इसे मानें या न मानें।

Source : Instagram I @neetu54

आलिया और मेरा  रिश्ता है खास

नीतू कहती हैं कि उनकी और उनकी सास कृष्णा राज कपूर का एकदम अनोखा रिश्ता रहा, जो वह कभी भूल नहीं सकती हैं। 

वह कहती हैं 

मेरी सास मेरी बेस्ट फ्रेंड थी, मैं उनको बहुत मिस करती हूँ, मैं अपने हस्बैंड को मिस करती हूँ, अपनी ननद को मिस करती हूँ, लेकिन अपनी सास को कितना मिस करती हूँ, मैं ही जानती हूँ। मुझे सोच कर दुखी हो जाती हूँ। वह मेरी माँ थीं, मैं उनसे झगड़ा करती थी, खुल कर ऋषि कपूर की शिकायत करती थी। फिर हमारे में दो तीन महीने बातें नहीं होती थी। फिर हमलोग बात करते थे। मेरी बॉन्डिंग आलिया के साथ होगा, क्योंकि मेरा मानना है कि ये प्रॉब्लम आदमियों का ही है, आपको दोनों में रिश्ते को कायम रखो।  रणबीर मुझे भी प्यार करता है, आलिया को भी करता है, उसके परिवार को भी करता है। तो मुझे वैसी कोई इन्सेक्योरिटी है ही नहीं। वैसे भी मेरे बच्चे, मुझसे हमेशा क्लोज रहे हैं, तो वह हमेशा अपने मन की बात मुझसे शेयर करते ही रहेंगे। 

सास की बॉन्डिंग प्यारी रही 

नीतू कपूर बताती हैं कि उनकी सास के लिए वह एक खास केक बनाती थीं। 

वह कहती हैं 

मैं मेरी सास के लिए हर संडे को एक केक बनाती थी। मैंने जब कुकिंग क्लासेज लेने शुरू किए थे, उनके केक पर मैं लिखा करती थी, हैप्पी संडे मॉम। वो बहुत खुश होती थी। मुझे लगता है यह रिश्ता पूरी तरह से गिव और टेक का ही है। प्यार देंगे तो प्यार मिलेगा। लेकिन हर रिश्ते को संभालने में वक्त लगता है। ये अचानक से नहीं होता है।


Source : Instagram I @neetu54

आलिया की मॉम बनाती हैं सुपर डिजर्ट 

नीतू ,आलिया की नहीं, उनकी माँ के हाथों का बना एक डिजर्ट पसंद करती हैं 

वह कहती हैं 

आलिया सुपर कुक है, लेकिन उसकी माँ सोनी एक डिजर्ट बनाती हैं, मैंने आलिया से कहा है कि वह उसे सीख कर आये, तब तक किचन में कोई एंट्री नहीं मिलेगी। मुझे वह काफी स्वादिष्ट लगता है।  

वाकई, मुझे तो यही महसूस होता है कि नीतू खुद ही इतनी प्यारी है कि उनके आस-पास के सभी रिश्ते, उनके साथ प्यारे बन जाते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ प्यार लुटाना ही तो जानती हैं। ऐसे में मुझे पूरा यकीन है कि आलिया के साथ भी उनका रिश्ता, उनकी सास जैसा ही खास, केयरिंग और वार्मथ वाला ही होगा। बहरहाल, उनकी फिल्म जुग जुग जियो 24 जून 2022 को रिलीज हो रही है। वहीं वह अक्टूबर से एक सीरीज में भी काम करने जा रही हैं। 


इस साल, सबसे ज्यादा अगर किसी शादी की सबसे ज्यादा चर्चा रही तो, वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी ही रही, ऐसे में दोनों ही परिवारों ने इसे केवल अपने लोगों के बीच ही सम्पन्न किया, जबकि कपूर खानदान की शादियां हमेशा ही लैविश मानी जाती रही हैं। ऐसे में जब मैंने नीतू कपूर से जानना चाहा कि क्या वह हमेशा ऐसी ही शादी करना चाहती थीं, रणबीर की, तो इस बारे में नीतू ने खुल कर अपनी बात रखी और उन्होंने जो बात कही, वह पूरी तरह से मेरे दिल को छू गयी। मैं यहाँ उनके विचार रखने जा रही हूँ। 

सब तरफ तबाही के बीच हमारा लैविश शादी करना सही नहीं था 

नीतू कपूर का साफ़ कहना है कि उन्होंने लैविश शादी नहीं की, इसकी खास वजह रही है। 

वह कहती हैं 

रणबीर तो हमेशा से ऐसी ही शादी चाहता था, हालाँकि ऋषि जी रहते थे, तो वह लैविश ही करते। लेकिन मैं भी सच बताऊँ, तो मुझे ख़ुशी है कि हमने एक ट्रेंड सेट किया है कि आपकी शादियां ऐसे भी हो सकती हैं, जिसमें सिर्फ वहीं लोग शामिल हों, जो वाकई आपके साथ आकर खुश हों, साथ ही मुझे यह भी महसूस हुआ कि अभी पिछले दो सालों में जो दुनिया की हालत है, जिस तरह लोग मंदी में जी रहे हैं, उनके पास खाने को रोटी नहीं है और हम ऐसे में करोड़ों का जश्न मनाये, यह कहाँ तक उचित है। जब लोग खुश नहीं हैं, ऐसे माहौल में ग्रैंड वेडिंग करना बिल्कुल सही नहीं था, मेरे ख्याल से तो। कोविड से लोगों की मौत हुई है, कितने लोगों ने जॉब छोड़ी है। मुझे खुद को कोविड हुआ, ऐसे में मुझे कभी-कभी तकलीफ होती है। कितनी बीमारियां आ गई है। ऐसे में ग्रैंड वेडिंग करना मुझे तो सही नहीं लगा कहीं से भी। 

Source : Instagram I @neetu54

नीतू बताती हैं 

मुझे शादी के बारे में लगातार पूछा जा रहा था और मैं कुछ बोल नहीं पा रही थी, दोनों ने कसम ले रखी थी, लेकिन घर में जब लाइट्स लगे और लहंगा आ गया, तो सभी श्योर हो गए, मुझसे तो रोज पूछा जाता था और मैं रोज झूठ बोल-बोल कर तक गयी थी, मुझे तो हंसी भी आ जा रही थी। दोनों पहले सितंबर में शादी करना चाहते थे, फिर उन्हें भी लगा कि कोविड आ जायेगा, तो परेशानी होगी। फिर दोनों ने दस दिन के अंदर शादी का फैसला लिया और इन दस दिनों में जो भी किया है, मैं ही जानती हूँ, न तो मैं शॉपिंग कर सकती थी न कुछ, सबकुछ घर में बैठे-बैठे किया। 

वाकई, नीतू ने जो वजह बताई है ग्रैंड वेडिंग न करने की, उनकी बातें वाकई इंस्पायरिंग हैं कि ऐसा करना सही है, जब माहौल ऐसा है। यह वाकई में एक ट्रेंड सेटर वेडिंग है। वैसे, शादी का तरीका जो भी हो, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे के साथ खुश हैं, यह सबसे बड़ी बात है। बहरहाल, नीतू कपूर इन दिनों, जुग जुग जियो के प्रोमोशन में व्यस्त हैं, जो कि 24 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment