20220701

कुमुद मिश्रा -आयशा रजा मिश्रा, रेणुका शहाणे-आशुतोष राणा समेत ये पांच क्रिएटिव कपल हैं, जो करते हैं शानदार अभिनय, लेकिन पसंद करते हैं लो प्रोफाइल रहना

 



हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी मैं ऐसे कपल को देखती हूँ, जो क्रिएटिव कपल हैं, तो उन्हें देख कर, मैं महसूस कर पाती हूँ कि जब आप क्रिएटिविटी की वजह से एक दूसरे के करीब आते हैं, तो दोनों में एक अलग ही बॉन्डिंग नजर आती है। तो मैं यहाँ ऐसे ही कुछ पांच ऐसे क्रिएटिव कपल के बारे में बताने जा रही हूँ, जो एक ही प्रोफेशन से जुड़े हैं और बड़े ही प्यार से दोनों एक दूसरे को उनके काम में भी कॉम्प्लिमेंट करते हैं। गीतांजलि कुलकर्णीअतुल कुलकर्णी, रेणुका शहाणे-आशुतोष राणा समेत मैं यहाँ ऐसे 5 क्रिएटिव कपल के बारे में बताने जा रही हूँ, जो काफी लो की रहना पसंद करते हैं और इन कपल के बारे में कम लोग जान पाते हैं। 

रेणुका शहाणे-आशुतोष राणा 

हाल ही में रेणुका शहाणे से मेरी बातचीत हुई, तो उन्होंने इस बारे में बताया कि किस तरह आशुतोष राणा उनके सबसे बड़े क्रिटिक हैं और कैसे दोनों एक दूसरे के काम के बारे में पूरी तरह से जानते हैं, दोनों एक दूसरे से सबकुछ शेयर करते हैं। दोनों की शादी को अब 22 साल पूरे हो चुके हैं लगभग, लेकिन दोनों में अब भी प्यार जवां ही नजर आता है। रेणुका ने यह भी बताया कि उन्हें कविताएं आमतौर पर पढ़ना या सुनना पसंद नहीं हैं, लेकिन आशुतोष सुनाते हैं, तो वह बड़े ही प्यार से सुनती हैं। मुझे तो दोनों की जोड़ी पर हमेशा ही प्यार ही प्यार आता रहता है। 

गीतांजलि कुलकर्णी-अतुल कुलकर्णी 

ये दोनों ही एक ऐसे कपल हैं, जो पब्लिक अपीयरेंस बहुत कम देते हैं, दोनों ही नाटक के बैकग्रॉउंड से हैं और दोनों ही धुरंधर कलाकार हैं, ऐसे में पति-पत्नी के रूप में भी दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं। गीतांजलि ने गुल्लक शो के दौरान हुई बातचीत में यह बात स्वीकारी थी कि अतुल वर्कोहलिक हैं, इसलिए वह उन्हें काम करते हुए कभी दखल नहीं देती हैं, दोनों अलग-अलग मिजाज के अपने काम कर रहे हैं, प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं हमेशा। 

Source : Instagram I @atulkulkarni_official @geetanjalikulkarniofficial

 कुमुद मिश्रा -आयशा रजा मिश्रा 

आयशा रजा मिश्रा मेरी बेहद पसंदीदा अभिनेत्री हैं, वह जब भी स्क्रीन या किसी फिल्म का हिस्सा होती हैं, वहां अलग ही तरह की पॉजिटिविटी देखने को मिलती है, जिससे मैं तो प्रभावित रहती हूँ और कुमुद मिश्रा उन सीनियर एक्टर्स में से हैं,  जिन्होंने एक से बढ़ कर एक शानदार किरदार निभाए हैं। हाल ही में रिलीज अनेक का भी वह अहम हिस्सा रहे। दोनों काफी प्यारे इंसान भी हैं और इन दोनों की जोड़ी भी काफी कमाल लगती है। 

केके मेनन- निवेदिता भट्टाचार्य 

केके मेनन भी उन शानदार अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने एक से बढ़ कर एक फिल्में की हैं, कम लोगों को ही जानकारी होगी कि निवेदिता भट्टाचार्य, जो कि एक शानदार अभिनेत्री हैं, वह केके मेनन की जीवन संगिनी भी हैं। दोनों ही थियेटर बैकग्राउंड से हैं और अभिनय में दोनों का अपना-अपना अंदाज है। 

Source : Instagrm I @niveditabhattacharya.official

सीमा पाहवा-मनोज पाहवा 

अधिक दिखावे या शो शा में नहीं रहने वाले कपल में एक नाम सीमा पाहवा और मनोज पाहवा का भी आता है। दोनों ही शानदार कलाकार हैं। सीमा पाहवा ने तो अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी हाथ आजमा लिया है। दोनों ही एक दूसरे को खूब कॉम्प्लिमेंट करते हैं और दोनों साथ में काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। हाल ही में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में सीमा पाहवा नजर आयीं, तो मनोज पाहवा नजर आये अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक ‘में। 

वाकई, मुझे यह महसूस होता है कि ये कपल इस बात को साबित करते हैं कि आप अपने प्यार को ताउम्र बरक़रार रख सकते हैं और एक प्रोफेशन में भी रह कर, एक दूसरे के लिए रुकावट नहीं, बल्कि सपोर्ट बनने का काम कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment