20121208

टीम की अहमियत समझते स्टार्स



अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सन आॅफ सरदार ने कुछ दिनों पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इससे पहले भी अजय की कई फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. लेकिन इस बार चूंकि वे जब तक हैं जान के साथ प्रतियोगिता कर रहे थे. सो, वे इसे अपनी बड़ी जीत मानते हैं और इस जीत की खुशी में उन्होंने जश्न के रूप में सक्सेस पार्टी रखने की बजाय अपने क्रू व टीम मेंबर को एक नायाब तोहफा दिया है. हाल ही में एक अखबार में उन्होंने पूरे एक पन्ने के विज्ञापन की जगह अपने टीम के एक एक सदस्य फिर चाहे वह स्पॉट ब्वॉय ही क्यों न हो. सभी का नाम उस विज्ञापन में शामिल कर. थैंक्यू नोट लिख कर सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया है. आज के दौर में जहां विज्ञापनों के स्पेस की कीमत सबसे अधिक है. ऐसे में अजय ने अपने टीम को यह आभार देकर दर्शाया है कि वे व्यवसायिक होने के साथ साथ अपने टीम मेंबर्स का कितना ख्याल रखते हैं. शायद यही वजह है कि अजय की टीम के कई लोग उनसे फूल और कांटे से लेकर अब त क जुड़े हैं. सलमान खान के साथ काम कर रहे कितने सेक्योरिटी गार्ड को बॉडीगार्ड बनाने की ट्रेनिंग के लिए सलमान ने प्रेरित किया. उनके खास बॉडीगार्ड शेरा ने सलमान की मदद से ही अपनी कंपनी शुरू कर दी है. अक्षय कुमार ने भी हाल ही में अपनी फिल्म खिलाड़ी 786 की तकनीशियन टीम को लगभग 12 लाख का बोनस दिया है. चूंकि वे उनके काम से बेहद खुश हैं. शाहरुख खान के साथ काम करनेवाले कई लोग बताते हैं कि शाहरुख किसी भी फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन टीम के एक एक मेंबर्स को गले लगाते हैं और उन्हें आगे के लिए बेस्ट आॅफ लक कहते हैं. दरअसल, स्टार्स की ऐसी सोच दर्शाती है कि वे भी जानते हैं कि फिल्म टीम वर्क है, सो वे टीम को खास अहमियत देते हैं.

No comments:

Post a Comment