फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के म्यूजिक निर्देशक विशाल शेखर ने तय किया है कि वे इस बार शाहरुख की आवाज मशहूर गायक एसबी बाला सुब्रमणियम को बनायेंगे. एसबी लंबे अरसे के बाद किसी हिंदी फिल्म के लिए पार्श्व गायन करेंगे. किसी दौर में एसबी सलमान खान की आवाज हुआ करते थे. सलमान के शुरुआती दौर की सारी लोकप्रिय फिल्मों में सलमान की आवाज एसबी ही थे. फिर चाहे वह मैंने प्यार किया हो, या फिर हम आपके हैं कौन. राजश्री के साथ भी एसबी क े अच्छे रिश्ते रहे हमेशा. बाद में एसबी ने हिंदी सिनेमा से और हिंदी सिनेमा ने एसबी से दूरी बना ली थी. दरअसल, हिंदी सिनेमा में नायक व उनकी आवाज वाले गायकों का भी एक दौर रहा है. किसी दौर में शाहरुख खान की आवाज कुमार सानु और उदित नारायण ही हुआ करते थे. शुरुआती दौर पर गौर करें तो शंकर जयकिशन, राजकपूर, शैलेंद्र व मुकेश की टीम थी. मुकेश राजकपूर की आवाज थे. जब मुकेश का निधन हुआ था. उस दिन राज कपूर ने कहा था कि आज मैंने अपनी आवाज खो दी. शम्मी कपूर की आवाज मोहम्मद रफी हुआ करते थे. तो राजेश खन्ना की आवाज किशोर कुमार बने. गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में जिस तरह अभिनेताओं के साथ उनकी आवाज वाले गायकों को लोकप्रियता मिली. उस तरह गायिकाओं को उनकी अभिनेत्री नहीं मिली. वहां हमेशा विभिन्नताएं रहीं. हाल के दौर में मोहित चौहान रणबीर की आवाज बन चुके हैं. मोहित की यह खासियत है कि वे रणबीर के अलावा अन्य कलाकारों की आवाज में भी फिट बैठ जाते हैं. किसी दौर में गायकों को भी अभिनेता बनने का धुन सवार हुआ था. उस वक्त मुकेश, मोहम्मद रफी समेत कई गायकों ने गाने के साथ साथ अभिनय में ही अपना हाथ आजमाया. लेकिन किशोर कुमार की तरह किसी को कामयाबी नहीं मिली.
20130629
अभिनेता की आवाज
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के म्यूजिक निर्देशक विशाल शेखर ने तय किया है कि वे इस बार शाहरुख की आवाज मशहूर गायक एसबी बाला सुब्रमणियम को बनायेंगे. एसबी लंबे अरसे के बाद किसी हिंदी फिल्म के लिए पार्श्व गायन करेंगे. किसी दौर में एसबी सलमान खान की आवाज हुआ करते थे. सलमान के शुरुआती दौर की सारी लोकप्रिय फिल्मों में सलमान की आवाज एसबी ही थे. फिर चाहे वह मैंने प्यार किया हो, या फिर हम आपके हैं कौन. राजश्री के साथ भी एसबी क े अच्छे रिश्ते रहे हमेशा. बाद में एसबी ने हिंदी सिनेमा से और हिंदी सिनेमा ने एसबी से दूरी बना ली थी. दरअसल, हिंदी सिनेमा में नायक व उनकी आवाज वाले गायकों का भी एक दौर रहा है. किसी दौर में शाहरुख खान की आवाज कुमार सानु और उदित नारायण ही हुआ करते थे. शुरुआती दौर पर गौर करें तो शंकर जयकिशन, राजकपूर, शैलेंद्र व मुकेश की टीम थी. मुकेश राजकपूर की आवाज थे. जब मुकेश का निधन हुआ था. उस दिन राज कपूर ने कहा था कि आज मैंने अपनी आवाज खो दी. शम्मी कपूर की आवाज मोहम्मद रफी हुआ करते थे. तो राजेश खन्ना की आवाज किशोर कुमार बने. गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में जिस तरह अभिनेताओं के साथ उनकी आवाज वाले गायकों को लोकप्रियता मिली. उस तरह गायिकाओं को उनकी अभिनेत्री नहीं मिली. वहां हमेशा विभिन्नताएं रहीं. हाल के दौर में मोहित चौहान रणबीर की आवाज बन चुके हैं. मोहित की यह खासियत है कि वे रणबीर के अलावा अन्य कलाकारों की आवाज में भी फिट बैठ जाते हैं. किसी दौर में गायकों को भी अभिनेता बनने का धुन सवार हुआ था. उस वक्त मुकेश, मोहम्मद रफी समेत कई गायकों ने गाने के साथ साथ अभिनय में ही अपना हाथ आजमाया. लेकिन किशोर कुमार की तरह किसी को कामयाबी नहीं मिली.
No comments:
Post a Comment